सनी लियोन के डांस ने सिनेमा हॉल में मचाया गदर, बेकाबू होकर कुछ ऐसा करने लगे फैन्स- देखें Video

सनी लियोन के डांस ने सिनेमा हॉल में मचाया गदर, बेकाबू होकर कुछ ऐसा करने लगे फैन्स- देखें Video

नई दिल्ली: 
सनी लियोन (Sunny Leone) अब साउथ में भी जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी हैं और वे एक के बाद एक फिल्मों में नजर भी आ रही हैं. सनी लियोन की मलयालम (Malayalam) फिल्मों के सुपरस्टार माम्मूटी (Mammooty) के साथ फिल्म 'मधुरा राजा (Madhura Raja)' रिलीज हो चुकी है और इसको लेकर जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है. सनी लियोन ने माम्मूटी की 'मधुरा राजा (Madhura Raja)' में एक स्पेशल सॉन्ग किया है. सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम (Sunny Leone Instagram) पर एक वीडियो डाला है जिसमें उनके फैन्स सिनेमाघर में गदर मचाते नजर आ रहे हैं. वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि स्क्रीन पर सनी लियोन (Sunny Leoen) का डांस नंबर जो आ रहा है.

Comments

Popular posts from this blog

इंटरनेट पर सनसनी फैला रहा है सायशा का ये हॉट डांस वीडियो